SMILE Scheme Online Registration | स्माइल योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | SMILE Scheme Application Form | स्माइल योजना एप्लीकेशन स्टेटस
देश के सभीागरिकों को समान अधिकार प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रयास किए जाते हैं. जिसके लिए सरकार विभिन्न प्रकार के अभियान एवं योजनाएं संचालित करती है. इन योजनाओं के माध्यम से सामाजिक एवं आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है. हाल ही में सरकार द्वारा स्माइल योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यमयम देश के ट्रांसजेंडर नागरिकों को मुख्यधारा में लाया जाएगा. इस लेख के माध्यम से आपको SMILE Scheme का पूरा ब्यौरा प्राप्त होगा। आप इस लेख को पढ़कर इस योजना के लाभ, उदात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन करने की प्रक्रिया, विशेषताएं आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. तोयदिआप 2022 का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आप से निवेदन निवेदन कि आप हम तक इस इस लेख अंत तक पढ़े पढ़े पढ़े पढ़े अंत तक पढ़े पढ़े पढ़े पढ़े पढ़े तक पढ़े पढ़े पढ़े पढ़े तक तक पढ़े पढ़े पढ़े पढ़े पढ़े पढ़े तक पढ़े तक इस पढ़े तक पढ़े पढ़े तक तक तक पढ़े पढ़े पढ़े तक तक तक तक तक पढ़े पढ़े इस अंत तक तक पढ़े पढ़े इस अंत तक तक पढ़े पढ़े पढ़े इस अंत तक तक पढ़े पढ़े इस इस अंत तक तक इस इस इस अंत तक पढ़े पढ़े इस इस इस तक तक पढ़े पढ़े पढ़े इस अंत तक तक पढ़े पढ़े इस तक तक तक पढ़े इस इस इस तक पढ़े पढ़े इस इस तक तक तक पढ़े तक तक तक तक तक तक तक पढ़े तक पढ़े पढ़ेतक
SMILE Scheme 2022
केंद्र सरकार द्वारा ट्रांसजेंडर नागरिकों को मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से स्माइल योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से ट्रांसजेंडर नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा ट्रांसजेंडर बच्चों को अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी. वह सभी नागरिक जिन्होंने ट्रांसजेंडर नागरिकों के लिएर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया हैहै इस योजना योजना लाभ प्राप्त करने के पात्र हैं. इस योजना को सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार द्वारा लांच किया गया है. स्माइल योजना के संचालन के लिए वर्ष 2021-22 से लेकर 2025-26 तक 365 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया गया है. 60000

स्माइल योजना का उद्देश्य
स्माइल योजना का मुख्य उद्देश्य देश के ट्रांसजेंडर नागरिकों का विकास करना है. इस योजना के माध्यम से ट्रांसजेंडर नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा सुविधा प्रदान की जाएगी. यह स्वास्थ्य बीमा ₹500000 तक का होगा। इसके अलावा ट्रांसजेंडर्स बच्चों को स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी. यह स्कॉलरशिप नवी कक्षातक लेकर स्नातक स्तर तक प्रदान की जाएगी. स्कॉलरशिप की राशि 13500 रुपए की होगी। इस योजना केाध्यम से ट्रांसजेंडर बच्चे शिक्षा भी प्राप्त कर सकेंगे. इसके अलावा उनको कौशल विकास तथा आजीविका भी प्रदान कि जाएगी. यह योजना ट्रांसजेंडर नागरिकों का विकास करने में कारगर साबित होगी. इसके अलावा ट्रांसजेंडर नागरिकों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर भी बनाएगी.
Key Highlights Of SMILE Scheme
योजना का नाम | स्माइल योजना |
किसने आरंभ की | भारत सरकार |
लाभार्थी | ट्रांसजेंडर नागरिक |
उद्देश्य | ट्रांसजेंडर नागरिकों का विकास करना |
अधिकारीक वेबसाइट | जल्द लॉन्च की जाएगी |
साल | 2022 |
स्माइल योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य बीमा एवं ತ्कश
इस योजना केर्गत लाभार्थियों को ₹ 500000 तक का कवर प्रदान किया जाएगा. स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से ट्रांसजेंडर नागरिक जेंडर रिफॉर्मेशन सर्जरी भी करवा सकेंगे. यह योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से आयुष्मान भारत योजनाके तहत मिलने वाले हेल्थ बेनिफिट पैकेज का एक हिस्सा है. इसके अलावा स्वास्थ्य बीमा में हार्मोन थेरेपी भी शामिल की गई है. इस SMILE Scheme के माध्यम से बच्चों को स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी। सभी नवी कक्षासे लेकर स्नातक स्तर के ट्रांसजेंडर स्टूडेंट अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना केर्गत पोस्ट मैट्रिक एवं प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी जो कि ₹ 13500 रुपए की होगी. इसके अलावा ट्रेनिंग से लेकर प्लेसमेंट तथा रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे.
स्माइल योजना की उप योजनाएं
ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के कल्याण के लिए व्यापक पुनर्वास के लिए केंद्रीय क्षेत्र की योजना
- ट्रांसजेंडर छात्रों के लिए छात्रवृत्ति: नवी कक्षा से स्नातकोत्तर के छात्रों केरी करने के पूात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी.
- कौशल विकास और आजीविका: विभाग की पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत कौशल विकास एवं आजीविका प्रदान की जाएगी.
- चिकित्सा स्वास्थ्य: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।
- गरिमा ग्रह के रूप में आवास: ट्रांसजेंडर नागरिकों को गरिमा ग्रह प्रदान किए जाएंगे जहां पर भोजन, वस्त्र, मनोरंजन की सुविधा, कौशल विकास के अवसर, चिकित्सा सहायता आदि जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.
- ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन सेल का प्रावधान: अपराधों के मामले की निगरानी और समयर परण, जांच आदि सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक राज्य में ट्रांसजेंडर सुरक्षा सेलसेल स्थापना की जाएगी.
भीख मम्मी के कार्य में लगे नागरिकों के व्यापक पुनर्वास के लिए केंद्रीय क्षेत्र योजना
- सर्वेक्षण और पहचान: कार्यान्वयन एजेंसी द्वारा सभी लाभार्थियों का सर्वेक्षण एवं पहचान की जाएगी.
- मोबिलाइजेशन: सभी लाभार्थियों के लिए आउटरीच कार्य किया जाएगा जिससे कि लाभार्थियों को आश्रय गृह में पहुंचाया जा सके.
- बचाव/आश्रय गृह: लाभार्थियों को आश्रय गृह की सुविधा प्रदान की जाएगी एवं शिक्षा की सुविधा भी प्रदान की जाएगी.
A survey in the 10 cities of India was conducted to analyze the situation of persons engaged in the act of beggary. Thos study aided in the formulation of SMILE scheme for the betterment of the target group. (1/2) pic.twitter.com/B53kvUdrQE
— SMILE MoSJE (@SMILE_MoSJE) February 20, 2022
स्माइल योजना के लाभ तथा विशेषताएं
- केंद्र सरकार द्वारा ट्रांसजेंडर नागरिकों को मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से स्माइल योजना का शुभारंभ किया गया है।
- इस योजना के माध्यम से ट्रांसजेंडर नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा.
- इसके अलावा ट्रांसजेंडर बच्चों को अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी.
- वह सभी नागरिक जिन्होंने ट्रांसजेंडर नागरिकों के लिएर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया हैहै इस योजना योजना लाभ प्राप्त करने के पात्र हैं.
- इस योजना को सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार द्वारा लांच किया गया है.
- स्माइल योजना के संचालन के लिए वर्ष 2021-22 से लेकर 2025-26 तक 365 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया गया है.
- 60000
- SMILE Scheme के अंतर्गत लाभार्थियों को ₹ 500000 तक का स्वस्थ बीमा कवर प्रदान किया जाएगा.
- स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से ट्रांसजेंडर नागरिक जेंडर रिफॉर्मेशन सर्जरी भी करवा सकेंगे.
- यह योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से आयुष्मान भारत योजनाके तहत मिलने वाले हेल्थ बेनिफिट पैकेज का एक हिस्सा है.
- इसके अलावा स्वास्थ्य बीमा में हार्मोन थेरेपी भी शामिल की गई है.
- इस योजना के माध्यम से बच्चों को स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी.
- सभी नवी कक्षासे लेकर स्नातक स्तर के ट्रांसजेंडर स्टूडेंट अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं.
- इस योजना केर्गत पोस्ट मैट्रिक एवं प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी जो कि ₹ 13500 रुपए की होगी.
- इसके अलावा ट्रेनिंग से लेकर प्लेसमेंट तथा रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे.
स्माइली योजना की पात्रता तथा महत्वपूर्ण दस्ताॵ
- आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आवेदक ट्रांसजेंडर होना चाहिए।
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु का प्रमाण
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- राशन कार्ड आदि
स्माइल योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिय
सरकार द्वारा अभी केवल स्माइल योजना को आरंभ करने की घोषणा की गई है। जल्द सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट लांच की जाएगी. जैसे ही सरकार इस योजनासेारी प्रदान करती है हम माध्यम से जरूर बताएंगे. तोयदिआपइस SMILE Yojana का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आप से निवेदन निवेदन कि आप हम तक इस इस लेख अंत तक पढ़े पढ़े पढ़े पढ़े अंत तक पढ़े पढ़े पढ़े पढ़े पढ़े तक पढ़े पढ़े पढ़े पढ़े तक तक पढ़े पढ़े पढ़े पढ़े पढ़े पढ़े तक पढ़े तक इस पढ़े तक पढ़े पढ़े तक तक तक पढ़े पढ़े पढ़े तक तक तक तक तक पढ़े पढ़े इस अंत तक तक पढ़े पढ़े इस अंत तक तक पढ़े पढ़े पढ़े इस अंत तक तक पढ़े पढ़े इस इस अंत तक तक इस इस इस अंत तक पढ़े पढ़े इस इस इस तक तक पढ़े पढ़े पढ़े इस अंत तक तक पढ़े पढ़े इस तक तक तक पढ़े इस इस इस तक पढ़े पढ़े इस इस तक तक तक पढ़े तक तक तक तक तक तक तक पढ़े तक पढ़े पढ़ेतक